Download Brochure

Rules & Regulations

SPECIAL ACTIVITIES (विशेष गतिविधियाँ)

अभिभावकों से निवेदन है कि वह विद्यार्थी को विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम और पाठ्यक्रम के अलावा अन्य गतिविधियाँ सम्पन्न कराई जाती है।

सभी गतिविधियों में भाग लेना अनिवार्य है, विद्यालय मे अतिरिक्त गतिविधियां निम्न है:
- Music (संगीत).
- Picnic (भ्रमण)
- Drawing+Painting (चित्रकला और कला कृति)
- Guroup discussion + lectures (सामुहिक भाषण और सामूहिक वाद-विवाद)
- Quiz Competition (प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता))
- Exhibition (प्रदर्शनी)
- games Competition (खेल-कूद प्रतियोगिता)
- Yoga Classes (योगा शिक्षा)
- GK & Essay Competition (सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता)

Staff

सभी अध्यापक व अध्यापिकाएँ उच्च शिक्षा, अनुभवशाली, अनुशासित कर्म एवं शिक्षक गुणों से युक्त है।

RESPONSIBILITIES (जिम्मेवारियाँ)

-यदि विद्यार्थी विद्यालय में अपनी कोई वस्तु कॉपी किताब टाई, बेल्ट व अन्य अध्ययन सामग्री छोड़ क जिम्मेवार होगा।
-यदि विद्यार्थी बिमारी व खेल-कूद के कारण कोई अनहोनी हो जाती है तो विद्यालय प्रबन्ध इसके लिए
-किसी भी विद्यार्थी को स्वयं के साधन (जैसे दुपहिया, चौपहिया वाहन) पर विद्यालय में आने की अनुमति
-विधार्थी को सोने की चेन, घड़ी, अंगूठी कड़ा व कोई कीमती सामान विद्यालय में लाने की अनुमति न स्वयं जिम्मेदार होगा।

DISCIPLINE (अनुशासन)

-विद्यार्थी द्वारा समय से दस मिनट पूर्व विद्यालय में पहुँचना आवश्यक है।I.D. हमेशा जेब पर लगानी
-विद्यालय समय में किसी भी विद्यार्थी को बाहर नही भेजा जायेगा।
किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा उत्सव व भ्रमण के अवसर पर अवकाश लेने की अनुमति नही होगी।
- अभिभावकों को विद्यालय समय में बच्चों से नही मिलने दिया जायेगा। (विशेष परिस्थितियों को छो

LEAVE NOTICE (अवकाश प्रपत्र)

-परीक्षाओं में किसी विद्यार्थी को अवकाश नहीं दिया जायेगा।
-विद्यार्थी को अवकाश लेने के लिए एक दिन पहले प्रार्थना-पत्र कक्षा अध्यापक को लिखित माता-पिता के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से होने चाहिए।
- किसी विद्यार्थी द्वारा फोन से विद्यालय प्रधानाचार्य या अध्यापक से सम्पर्क करने पर अवकाश स
- नोट:- आपातकालीन अवकाश की सूचना अखबार एवं समाचार के माध्यम से प्राप्त करें। TEACHER PARENTS MEETING (अभिभावक शिक्षक बैठक)

Teachar- Parents Meeting

+ सभी अभिभावकों को अभिभावक शिक्षक मीटिंग्स में विद्यालय आना आवश्यक है।
* अभिभावकों को केवल अभिभावक शिक्षक मीटिंग्स में अध्यापकों से मिलने दिया जायेगा।
विद्यालय परिसर में आने वाले अभिभावको को अपना मोबाईल फोन vibrate करके आना होगा।
अभिभावक किसी भी कर्मचारी से अनुचित भाषा का प्रयोग न करें।
माह के अन्तिम दिवस में प्रति माह शिक्षक-अभिभावक मीटिंग्स का विद्यालय में आयोजन किया जायेगा।

FOR SUGGESTION (सुझाव हेतु)

1. यदि अभिभावक को कोई पढाई सम्बन्धित समस्या है तो वह सीधे प्रधानाचार्य से 9.300 मिल सकता है।
2. राज्य सरकार द्वारा आकस्मिक अवकाश होने पर समाधार पत्र/न्यूज चैनल / अन्य माध्यम द्वारा सूचना को प्राथमिकता आकस्मिक अवकाश की स्थिति में विद्यालय द्वारा सूचना देना संभव नही होगा।
3. अपनी समस्या समाधान हेतु विद्यालय के फोन न. 01468-232140 पर विद्यालय समय पर ही सम्पर्क करें।
4. प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी दैनिक डायरी में अभिभावकों के हस्ताक्षर करवाने अनिवार्य है।
5. विद्यालय समय के बाद कोई अभिभावक प्रधानाचार्य से फोन पर सम्पर्क नही करें। (अति आवश्यक होने पर ही सम्पर्क करे
6. नर्सरी वL.K.G. के विद्यार्थियों को निःशुल्क पेंसिल विद्यालय से दी जायेगी।
7. किसी भी विद्यार्थी को विद्यालय समय में किसी रैली (धार्मिक राजनैतिक, सामाजिक) में भाग लेने के लिए नहीं भेजा जाएगा
8. कोई विद्यार्थी कक्षा में ही Let, Bath करता है तो अभिभावक को विद्यालय बुलाया जायेगा और अधिक बार करने पर वि नाम पृथक कर दिया जायेगा।
9. विद्यार्थी को Lunch Box के साथ ही विद्यालय भेजें Lunch-Time में Lunch Box नहीं लिया जायेगा।
10. L.K.G. के विद्यार्थियों को पानी की बोतल लाने की अनुमति नही हैं। छोटे बच्चों की छुट्टी के बाद केवल 15 मिनिट देखभाल की जायेगी।
11. विद्यार्थियों को मोबाईल फोन लाने की अनुमति नहीं है। मोबाईल फोन लाने पर वापिस नहीं दिया जायेगा। विशेष मोबाईल जमा करना होगा।
12. विद्यालय समय में विद्यार्थी का अपने अभिभावक से किसी भी परिस्थिति में मोबाईल फोन द्वारा सम्पर्क नहीं कराया ज
13. विद्यार्थियों को साईकिल के अलावा स्वयं के वाहन जैसे स्कूटर, मोटरसाईकिल, स्कूटी तथा कार से प्रवेश वर्जित
14. विद्यार्थी को विद्यालय समय में पहले अवकाश नहीं दिया जायेगा। विशेष परिस्थिति में भी लिखित अवकाश पर ही भेजा जाएगा

OTHER (अन्य )

विद्यार्थियों को समय के बाद एक घण्टे तक कोई विशेष सभा होने पर रोका जा सकता हैं, एक घण्टे से अधिक समय होने के बाद ही फोन नम्बर 01468-232140, 9982325150, 9828720990 द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है।

FOR CONVEYANCE ( यातायात के लिए)

वाहन संबंधी जानकारी हेतु चालक या यातायात प्रभारी संजय बक्शी- 9982325150 से जानकारी प्राप्त करें।
वाहन में जो विद्यार्थी एक बार आयेगा उसे पूरे सत्र वाहन पर ही आना पड़ेगा। 10 मिनट पूर्व निर्धारित स्टैण्ड पर
वाहन शुल्क शिक्षण शुल्क के साथ जमा करवाना होगा. वाहन केवल निर्धारित स्थान पर ही आयेगा।
वाहन चालक के फोन न, अभिभावक अपने पास रखें जिससे वे जानकारी हासिल कर सकते है।
परीक्षाओं में अलग से वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जायेगी एवं बोर्ड परीक्षा हेतु वाहन उपलब्ध नही कराय जाएगा

RESTRICTION (पृथक्करण)

- बिना सूचना के सात दिन अनुपस्थित होने पर नाम पृथक कर दिया जायेगा। (कक्षा 6 से 12 तक)
- किसी भी विद्यार्थी द्वारा अनुशासनहीनता करने पर उसका नाम पृथक कर दिया जायेगा और T.C. पर मार्क
- यदि कोई विद्यार्थी विद्यालय समय में यूनिफॉर्म में विद्यालय से बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नाम पृथक कर दिया जायेगा।
- किसी विद्यार्थी के पास गुटका, सुपारी व नशे सम्बन्धित सामग्री पाई जाती है तो विद्यालय प्रबन्ध द्वारा उसके के अलावा उसका नाम पृथक कर सकता है।
- अभिभावक द्वारा किसी विद्यालय कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की ज का नाम पृथक कर दिया जायेगा।
- TC या अन्य दस्तावेज प्राप्त करने हेतु प्रार्थना-पत्र जमा करवाने के 3 से 5 कार्यदिवस में ही प्राप्त की जा
- किसी भी स्थिति में यदि विद्यार्थी नाम पृथत होता है तो इसके लिए विद्यालय प्रशासन जिम्मेदार